South Cinema: साउथ सुपरस्टार और राजनेता कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' और एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां एक तरफ उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, वहीं दूसरी ओर चेन्नई में एक इवेंट के दौरान उनका गुस्से वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इवेंट में तलवार देखकर भड़के कमल
दरअसल, कमल हासन हाल ही में चेन्नई में अपनी पार्टी मक्कल निधि मयम के एक इवेंट में पहुंचे थे. इसी दौरान एक फैन स्टेज पर पहुंचा और उन्हें एक तलवार गिफ्ट करने लगा. पहले तो कमल हासन ने मुस्कराते हुए वह तलवार ली, लेकिन जैसे ही फैन ने उनसे तलवार खोलकर पोज देने को कहा, अभिनेता का मिजाज बिगड़ गया.
TRENDING NOW
VIDEO | Chennai: Actor and MNM Chief Kamal Haasan (@ikamalhaasan) gets angry at man who gifts him a sword during party meeting.#KamalHaasan_MP
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/5H9KZXBoEn
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2025
गुस्से में कमल हासन ने फैन को फटकारते हुए कहा, "इसे नीचे रखो... हमें किताब और पेन पकड़ना चाहिए, तलवार नहीं." यह कहते ही वहां मौजूद पुलिस ने तुरंत तलवार को वहां से हटाया और स्थिति को संभाला.
सोशल मीडिया पर छाया कमल हासन का वीडियो
इस पूरे वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस कमल हासन की सोच और रिएक्शन की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं, कि "कमल सर ने सही समय पर सही संदेश दिया."
'ठग लाइफ' ने नहीं दिखाया दम
हाल ही में रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ', जिसका डायरेक्शन मणिरत्नम ने किया है, 5 जून को सिनेमाघरों में आई थी. हालांकि, फिल्म ने अब तक सिर्फ 44.75 करोड़ रुपये की कमाई की है, और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. फिल्म में कमल के साथ तृषा कृष्णन, सिलंबरसन और अली फजल भी नजर आए.
अगली फिल्म में दिखेंगे कमल
अब फैंस को कमल हासन की अगली फिल्म का इंतजार है, 'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2', जो साल 2026 में रिलीज होने वाली है. इसके जरिए एक्टर एख बार फिर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने दोबारा बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे, जिसको लेकर उनके फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates