Akhanda 2 की नई रिलीज डेट आउट! Nandamuri Balakrishn इस तारीख को थिएटर्स में मचाएंगे तहलका

Akhanda 2 Release: नंदमुरी बालकृष्ण के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अखंडा 2' की नई रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. जिसको लेकर फैंस की एक्साइटमेंट हाई है.

By: Masummba Chaurasia  |  Published: December 10, 2025 12:19 PM IST

Akhanda 2 की नई रिलीज डेट आउट! Nandamuri Balakrishn इस तारीख को थिएटर्स में मचाएंगे तहलका

Akhanda 2 Release Update: नंदमुरी बालकृष्ण के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अखंडा 2' की नई रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. दरअसल फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन रिलीज से ठीक 24 घंटे पहले ही किंही कारणों से मूवी को पोस्टपोन करना पड़ा. जिसकी वजह से फैंस में खासी नाराजगी थी.

फिल्म के मेकर्स ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर नया पोस्टर जारी करते हुए बताया कि 'अखंडा 2' अब 12 दिसंबर से थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार है. इसके एक दिन पहले यानी 11 दिसंबर को ग्रैंड प्रीमियर हुआ. रिलीज पोस्टर में लिखा गया- 'बॉक्स ऑफिस पर डिवाइन डिस्ट्रक्शन के लिए तैयार हो जाइए.' इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर बालकृष्ण के फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है.

TRENDING NOW

क्यों टली थी रिलीज?

फिल्म को अचानक पोस्टपोन किए जाने पर मेकर्स ने फैंस से माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि किंही जरूरी कानूनी वजहों के कारण मूवी को तय तारीख पर रिलीज नहीं कर सकते, लेकिन मेकर्स ने इसी के साथ लिखा, 'भारी मन के साथ कहना पड़ रहा है कि 'अखंडा 2' तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी. हम समझते हैं कि इससे फैंस को निराशा होगी, लेकिन परिस्थिति हमारे हाथ में नहीं थी.'

सिर्फ एक सप्ताह की देरी के बाद ही फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आने से फैंस अब दोगुने जोश में हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार एक्साइटमेंट देखी जा रही है.

स्टारकास्ट और फिल्म की खासियत

'अखंडा 2' में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ संयुक्ता, बजरंगी भाईजान फेम हर्षाली मल्होत्रा, पिनीशेट्टी, शाश्वत चटर्जी और शामना अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्टर बोयापति श्रीनु ने किया है, जिनकी बालकृष्ण के साथ जोड़ी पहले भी कई ब्लॉकबस्टर दे चुकी है.

नई रिलीज डेट के साथ अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि 12 दिसंबर को बालकृष्ण पर्दे पर कैसी 'डिवाइन पावर' के साथ लौटते हैं. थिएटर्स में एक बार फिर जबरदस्त हंगामा तय माना जा रहा है.