बॉलीवुड सितारे अपनी डाइट को लेकर अक्सर बहुत सीरियस रहते हैं. खुद को फिट रखने के चक्कर में सितारे खाना पीना त छोड़ देते हैं. ऐसे में जब भी इन सितारों को मौका मिलता है वैसे ही ये चीट डे प्लान कर लेते हैं. इस लिस्ट में एक नाम बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान का भी आता है. बीते दिन ही करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान और जेह के एनुअल फंशन में पहुंची थीं. करीना कपूर खान ने बड़े ही देसी अंदाज में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में धमाकेदार एंट्री की. यहां पर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) मजे से अपने बेटे का स्किट देखती नजर आईं. जैसे ही करीना कपूर खान को मौका मिला वैसे ही उन्होंने समोसा खाना शुरू कर दिया है. करीना कपूर खान को समोसा खाते देखकर करण जौहर नहीं रह पाए. करण जौहर ने अपना फोन निकालकर करीना कपूर खान की वीडियो बनानी शुरू कर दी.
करण जौहर ने खींची करीना कपूर की टांग
वीडियो में करीना कपूर खान समोसे का पूरा मजा लेती नजर आ रही हैं. वहीं करण जौहर (Karan Johar) जमाने के सामने करीना कपूर खान की खूब डांट खींचते नजर आए. कैमरे के आगे समोसा खा रहीं करीना कपूर खान को करण जौहर ने कहा, लोगों को लगता है कि करीना कपूर खान जमकर डाइटिंग करती हैं. जिन लोगों को ऐसा लगता है वो गलत सोच रहे हैं. करीना कपूर खान तो यहां पर बैठकर समोसा इंजॉय कर रही है. इस दौरान रेड कलर का खूबसूरत सूट पहने नजर आईं. करीना कपूर खान के साथ उनकी बह करिश्मा कपूर भी साथ दिखीं. हालांकि जब करीना कपूर खान की करण जौहर ने मजाक बनाई तब उनक चेहरे की स्माइल ही चली गई. अब सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान का ये वीडियो तेज से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी छूट गई है. लोग कह रहे हैं कि करीना कपूर खान को इस तरह से अपनी डाइट को बर्बाद नहीं करना चाहिए. जिसके बादल करीना कपूर ने भी करण जौहर की पोल खोलकर रख दी. करीना ने बताया कि करण भी उसके साथ समोसा खा रहे थे.
TRENDING NOW
#KaranJohar shares a fun video of #KareenaKapoorKhan enjoying a Samosa at #Taimur's school annual day.#Celebs pic.twitter.com/ZaY3y9HHgJ
— Filmfare (@filmfare) December 18, 2025
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय समेत ये सितारे भी आए नजर
बता दें करीना कपूर खान के अलावा और भी कई सितारे धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे थे. शाहरुख खान ने गौरी खान और सुहाना के साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में धमाकेदार एंट्री मारी. इसके अलावा करण जौहर भी अपने बच्चों के एनुअल फंशन में पहुंचे थे. इसके अलावा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को भी साथ देखा गया. आराध्या को सपोर्ट करने के लिए अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय साथ पहुंचे थे. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर से अपने तलाक की खबरों पर ब्रेक लगा दिया है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
