सीरियल अनुपमा की कहानी में मचने वाला है कोहराम
रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा की कहानी में अनुपमा बार बार बेवकूफ बन रही है. रजनी अपने फायदे के लिए अनुपमा का इस्तेमाल कर रही है. वहीं अनुपमा को लग रहा है कि रजनी उसकी सगी है. उसे नहीं पता कि रजनी उसके कंधे पर रखकर अपने फायदे के लिए बंदूक चला रही है. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, अनुपमा वरुण को माफ करने के लिए राजी हो जाती है. अनुपमा के सामने रजनी वरुण को चांटा भी लगा देती है. रजनी अनुपमा से वरुण को अपने साथ रखने के लिए कहती है. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है जिसकी वजह से रजनी और पराग बुरा फंस जाएंगे.